फ्लाइट में रुकावट के बीच रेलवे ने जम्मू-नई दिल्ली राजधानी में एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 5 दिसंबर हि.स.। इंडिगो फ्लाइट में चल रही रुकावटों को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने शुक्रवार को अगले सात दिनों के लिए जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ने की घोषणा की जो आज रात से शुरू होगा।

सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने कहा कि यह फैसला फंसे हुए यात्रियों की सुविधा और उन्हें आराम देने के लिए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि फ्लाइट में चल रही रुकावटों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने आज रात (5 दिसंबर) से अगले सात दिनों के लिए जम्मू-नई दिल्ली राजधानी में 72 सीटों वाला एक 3 एसी कोच बढ़ाने का एक अहम फैसला लिया है।

सिंघल ने कहा कि फंसे हुए यात्री एक्स्ट्रा कोच में सीट बुक करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशनल रुकावटों के कारण शेड्यूल पर असर पड़ने के कारण जम्मू एयरपोर्ट से इंडिगो की 11 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। जम्मू एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कैंसलेशन के बाद कई पैसेंजर्स को समझ नहीं आ रहा था जिससे एयरलाइन के डिस्ट्रेस कॉल्स का जवाब न देने पर विरोध शुरू हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story