कारगिल शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखें-भाजयुमो
कठुआ, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा कठुआ ने कारगिल युद्ध के शहीदों के सम्मान में जिला अध्यक्ष भाजयुमो मनमोहन पंगोत्रा के नेतृत्व में मुखर्जी चौक से कैप्टन सुनील चौधरी कठुआ तक मशाल यात्रा का आयोजन किया।
सुनील चौधरी चौक पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीदों की याद में बीते 25 जुलाई शाम 7 बजे से 26 जुलाई शाम तक 24 घंटे के लिए अमर सैनिक ज्योति जलाई गई। भाजयुमो ने सभी युवाओं और देश के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद रखें और उन्हें श्रद्धांजलि दें और हमारी नई पीढ़ी को हमारे सैन्य बलों की बहादुरी की कहानी के बारे में बताएं ताकि वे उनसे प्रेरणा ले सकें और सेवा के लिए हमेशा तैयार रहें। इस अवसर पर जिला महासचिव भाजयुमो मयंक भगोत्रा, जसबीर सिंह, भाजपा जिला सचिव अक्षय भारती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलकराज भगत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा शिव देव भडवाल, प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो पीयूष रैना, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो उपदेश अंडोत्रा, एक्स सर्विस मैन सेल प्रभारी कैप्टन पवन जी, जिला प्रभारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेल सुभाष शंकरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आरती जसरोटिया, मंडल महासचिव भाजपा कठुआ संजय कुमार, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो कठुआ मंडल अभिषेक महाजन, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शिंगारा सिंह, जिला महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा हरविंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो लवलीन कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।