वेटलैंड परियोजना के नाम पर भूमि कब्जे का आरोप
जम्मू,, 15 दिसंबर (हि.स.)। परगवाल क्षेत्र में प्रस्तावित वेटलैंड परियोजना को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस परियोजना के नाम पर करीब 90 हजार कनाल भूमि को चिह्नित किया गया है जिसकी आड़ में किसानों की निजी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने की साजिश रची जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम किसानों को हाशिये पर धकेलने और उनकी आजीविका खत्म करने की कोशिश है।
ग्रामीणों के अनुसार परगवाल तहसील के अंतर्गत आने वाले लगभग 25 से 30 गांव इस परियोजना से प्रभावित हो सकते हैं जिससे हजारों किसानों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। इसी के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने किसानों की मालिकाना भूमि की सुरक्षा और प्रस्तावित वेटलैंड परियोजना की गहन समीक्षा की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

