भाजपा के सभी वादे रहे हैं अधूरे : भल्ला
जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। आरएस पुरा में सभाओं को संबोधित करते हुए भल्ला ने कहा कि भाजपा के बड़े पैमाने पर रोजगार और विकास के बहुप्रचारित वादे पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी, दिहाड़ी मजदूरों का नियमितीकरण न होना, संपत्ति कर लगाना और विवादित विध्वंस अभियान को लोगों में नाराजगी पैदा करने वाले प्रमुख मुद्दों के रूप में उजागर किया।
भल्ला ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के बाहर से नौकरशाहों को प्रमुख पदों पर नियुक्त कर रही है, स्थानीय अधिकारियों को दरकिनार कर रही है और प्रशासन और लोगों के बीच दूरी पैदा कर रही है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर स्थानीय संसाधनों का दोहन करते हुए गरीब विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
भल्ला ने मतदाताओं से आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने का आग्रह करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की छल और नफरत की राजनीति ने लोगों को केवल दुख ही दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वादे खोखले बयानबाजी से ज्यादा कुछ नहीं हैं, सत्ता में दो कार्यकाल के बाद भी कोई ठोस विकास नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।