जम्मू संभाग में अभी तक फिर से नहीं खुले स्कूल 19 मई से फिर से शुरू करेंगे कक्षाएं
May 15, 2025, 20:35 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 15 मई (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने घोषणा की है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल जो अभी तक फिर से नहीं खुले हैं वह 19 मई, 2025 से कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे।
इसके अनुसार जोनल शिक्षा अधिकारियों को सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है जबकि संस्थानों के प्रमुखों को स्थानीय प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय में शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

