राज्य का दर्जा वापस देने के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर आल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राज्य का दर्जा वापस देने के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर आल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा ने किया प्रदर्शन


कठुआ, 08 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने के अलावा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को दिए गए अधिकारों का विरोध करते हुए आल पार्टी यूनाइटेड मोर्चा द्वारा कठुआ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

कठुआ जिला मुख्यालय पर शहीदी चौक में धरना प्रदर्शन कर रहे विभिन्न पार्टियों के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार और उप राज्यपाल प्रशासन की आलोचना की। प्रदर्शन में मौजूद विभिन्न संगठनों के नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। जम्मू कश्मीर को एक तरह से सरकार ने डी ग्रेड किया है। जम्मू कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील करना लोगों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को ्यूटी में तब्दील कर दिया गया जिससे जम्मू कश्मीर के डोगरों की पहचान खत्म कर दी गई। स्थानीय लोगों की जमीनें छीनी जा रही हैं और बाहरी राज्य के लोगों को औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए धड़ल्ले से शहर के नजदीकी क्षेत्रों में जमीनें दी जा रही हैं जोकि आने वाले समय मे अगली पीढ़ी के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि कठुआ शहर के चारों तरफ रेड जोन औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही हैं, युवा बेरोजगार हो रहा है, महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कठुआ शहर में दिन प्रतिदिन चोरी जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं, यही नहीं कठुआ के युवा अब नशे की ओर जा रहे हैं, क्योंकि बेरोजगारी चरम सीमा पर है और केंद्र की भाजपा सरकार और यूटी सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को वहां से भागना पड़ा अगर जम्मू कश्मीर में इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर के एलजी को भी भागना पड़ेगा, क्योंकि अब पानी सर के ऊपर से निकल चुका है। आज हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं कल लाखों में होंगे और अपने राज्य का दर्जा वापस लाने के लिए उग्र प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य का दर्जा जम्मू कश्मीर को वापस मिलना चाहिए। इसके अलावा बेरोजगारी महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी वक्ताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना की।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story