राज्य दर्जा, लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग को‌ लेकर 3 अगस्त को सर्वदलीय धारणा-प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राज्य दर्जा, लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग को‌ लेकर 3 अगस्त को सर्वदलीय धारणा-प्रदर्शन


राज्य दर्जा, लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की मांग को‌ लेकर 3 अगस्त को सर्वदलीय धारणा-प्रदर्शन


जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा व लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाल समेत हालही में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में हालही किए गए संसोधनों को रोल बैक करने की मांग को लेकर को लेकर 3 अगस्त को जम्मू में सर्वदलीय पार्टियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आज जम्मू नेकां कार्यालय में हुई बैठक में इस धारणा प्रदर्शन को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया। इस मौके पर इस मौके पर‌ आल पार्टी युनाईटेड मोर्चा के संयोजक मनीश साहनी (प्रदेश प्रमुख शिवसेना (यूबीटी)) रत्न लाल गुप्ता (नेकां प्रांतीय अध्यक्ष), सह-संयोजक नरेंद्र गुप्ता (कांग्रेस), विजय लोचन (एनसी), राकेश सिंह (एनसी), सन्नी कांत चिंब (एचआर सी), निर्मल महाना (आप), नरेंद्र सिंह (एस अकाली दल), कामरेड सुखदेव सिंह (डीबीवाईसी), सुभाष महता (सीपीएल), नरेंद्र खजूरिया , समेत नेकां से चन्द्र मोहन‌ (जम्मू जिला अध्यक्ष) , प्रदीप बाली , शेख बशीर अहमद , राकेश सिंह राका , जतिंद्र सिंह लक्की, विक्रम पुरी , गुरनाम सिंह व‌ संजीव कोहली उपस्थित रहे।

साहनी ने बताया कि 3 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से महाराजा हरि सिंह प्रतिमा स्थल पर आल पार्टी युनाईटेड मोर्चा के बैनर तले‌ सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में लागू किए गए संशोधन, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा , लोगों के मतदान के अधिकार को लगभग खोखला कर दिया गया है इसे तत्काल प्रभाव से रोल बैक करने समेत जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा लौटने , स्थानीय लोगों के अधिकारों की बहाली को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। साहनी ने बताया कि भाजपा को छोड़ लगभग तमाम विपक्षी दल, कांग्रेस, नेकां , पीडीपी, शिवसेना(यूबीटी) , आप आदि समेत समाजिक संगठनों के नेता व कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जनता से भी अपने अधिकारों की बहाली के लिए प्रदर्शन का हिस्सा बनने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story