मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया

WhatsApp Channel Join Now

अखनूर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जैसे जैसे पहाड़ों पर बर्फबारी तेज हो रही है वैसे-वैसे मैदानी इलाकों में ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है जिसके चलते मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। कई छात्र पैदल ही स्कूल जाने को मजबूर हैं

लेकिन घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई जगहों पर लगभग शून्य तक पहुंच गई है जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है वहीं दूसरी ओर कुछ वाहन चालक बिना हेडलाइट जलाए सड़कों पर वाहन चला रहे हैं जिससे वे न केवल अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहे हैं।

ऐसे हालात में जरूरी है कि आम लोग सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी अलर्ट मोड में रहकर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story