भाजपा का उद्देश्य मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाना है: रंधावा
जम्मू, 15 जून (हि.स.)। पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम रंधावा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाना है। उन्होंने यह बात आरएस पुरा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 68 के जल्लो चक इलाके में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर लोगों ने आए नेताओं को अपने क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों से अवगत कराया। क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक को गहरे नाले की दयनीय स्थिति के कारण उन्हें होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। पूर्व विधायक ने लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों को ध्यान से सुना और उन्हें जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि गहरे नाले का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
रंधावा ने कहा कि मैं इस गहरे नाले के निर्माण के बारे में संबंधित अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिगत रूप से मामला उठाऊंगा। काम जल्द से जल्द शुरू होगा, क्योंकि इसके लिए पहले ही धनराशि जारी कर दी गई है। पूर्व विधायक ने कहा कि उपेक्षित क्षेत्रों में गलियों और नालियों, संपर्क सड़कों और अन्य सुविधाओं की समग्र स्थिति में सुधार के लिए कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने क्षेत्र की विकासात्मक जरूरतों की पहचान करने को कहा ताकि संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को निष्पादन के लिए सूचीबद्ध किया जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में लंबित सभी विकास कार्य और क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।