पटनीटॉप मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जम्मू में जोरदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
पटनीटॉप मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जम्मू में जोरदार प्रदर्शन


जम्मू, 14 अगस्त (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने पटनीटॉप पर हाल ही में हुई मुठभेड़ों में कैप्टन दीपक कुमार और एक नागरिक की शहादत के बाद पाकिस्तान की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चल रही हिंसा के विरोध में पाकिस्तान और उसकी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पुतले और झंडे जलाकर रैली निकाली गई।

भीड़ को संबोधित करते हुए डिम्पल ने कैप्टन कुमार और सैनिक की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के कारण बहादुर सैनिक प्रतिदिन शहीद और घायल हो रहे हैं। उन्होंने डोडा, असर, सुरीसर और किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ों पर प्रकाश डाला।

डिम्पल ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और गिलगित-बाल्टिस्तान को आजाद कराने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कमजोर नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि 600 प्रशिक्षित पाकिस्तानी एसओजी कमांडो और बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ सहित विभिन्न जिलों में घुसपैठ की है। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 60 दिनों में पचास से अधिक सुरक्षाकर्मी और नागरिक शहीद हुए हैं। डिंपल ने हिंदुओं और छात्रों पर हमलों के संबंध में बांग्लादेश और पाकिस्तान की सरकारों को चेतावनी भी जारी की और विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने हिंदुओं, सिखों और शिया मुसलमानों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना द्वारा हिंसा और जबरन धर्मांतरण सहित कथित अत्याचारों की निंदा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story