पांच साल से अधिक समय के बाद एक लोकप्रिय शासन बहाल हो रहा है -सज्जाद लोन

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के प्रमुख और हंदवाड़ा से विधायक सज्जाद लोन ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को बधाई दी क्योंकि कुछ ही देर में उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लेंगे।

सज्जाद लोन ने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने कहा कि पांच साल से अधिक समय के बाद एक लोकप्रिय शासन बहाल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हालांकि हमें यह याद रखने की ज़रूरत है कि पिछली विधानसभा देश की सबसे सशक्त विधानसभा थी। और आज यह शायद सबसे कम सशक्त विधानसभाओं में से एक है।

सज्जाद लोन ने कहा कि हमें उम्मीद करनी चाहिए कि 5 अगस्त 2019 को हमसे जो कुछ भी छीना गया था, उसे हम पुनः प्राप्त करेंगे और जो हमारा अधिकार है उसे भी पुनः प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जेकेएनसी और उमर अब्दुल्ला को मेरी शुभकामनाएं और बधाई।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story