सलाहकार भटनागर ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा की
जम्मू, 12 जुलाई (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ-साथ समग्र शिक्षा, पीएम-पोषण, न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में पीएम-एसएचआरआई जैसी विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में प्राप्त प्रगति का आकलन करने के लिए यहां नागरिक सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में प्रमुख सचिव एसईडी आलोक कुमार, सचिव जेकेबोस, निदेशक एसईडी जम्मू/कश्मीर, परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, विशेष सचिव एसईडी और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान, सलाहकार भटनागर ने शिक्षा परिणामों, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षक प्रशिक्षण और स्कूलों के समग्र प्रदर्शन में सुधार के लिए विभाग की उपलब्धियों और चुनौतियों की जांच की। उन्होंने छात्र नामांकन बढ़ाने, सीखने के परिणामों में सुधार और पूरे जम्मू-कश्मीर में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने में विभाग की प्रगति का भी विश्लेषण किया। सलाहकार ने यहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से नवीन कार्यक्रमों और पहलों को लागू करने में विभाग के प्रयासों का मूल्यांकन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।