अभिनेता गगनदीप सिंह को भाजपा से जुड़ने पर जान से मारने की धमकी
जम्मू,, 06 जनवरी (हि.स.)। जम्मू में अभिनेता और सार्वजनिक हस्ती गगनदीप सिंह को कथित तौर पर भाजपा से जुड़ने को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है।
जानकारी के अनुसार जब गगनदीप सिंह घर पर मौजूद नहीं थे, उस दौरान उनके जम्मू स्थित आवास पर एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें भाजपा जॉइन करने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। घटना सामने आने के बाद गगनदीप सिंह ने पुलिस से संपर्क कर अपना बयान दर्ज कराया और एफआईआर दर्ज करने, निष्पक्ष जांच तथा सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियां न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा पर हमला हैं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और राजनीतिक स्वतंत्रता पर भी सीधा प्रहार हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

