नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद रमज़ान के मुताबिक मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जल्द ही अमित शाह से बातचीत करेंगे
श्रीनगर, 01 जनवरी (हि.स.)।
राज्यसभा सांसद चौधरी रमजान ने गुरुवार को इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के भीतर कोई मतभेद नहीं है और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सांसद आगा रुहुल्लाह न तो पार्टी के खिलाफ हैं और न ही उसके नेतृत्व के।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद आयोजित अभिनंदन समारोह के रमजान ने कहा कि पार्टी एकजुट है और अपने उद्देश्यों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतभेद नही हैं तो वे केवल दृष्टिकोण में हैं आगा रुहुल्लाह युवा चाहते हैं कि काम जल्दी हो। बस यही एक अंतर है। हमारे लक्ष्य और दिशा एक ही हैं लेकिन ऐसे मामलों को साकार होने में समय लगता है रमज़ान ने कहा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में संसद सत्र के दौरान उनकी मुलाकात आगा रुहुल्लाह से हुई और उन्होंने पाया कि वे पार्टी नेतृत्व के साथ पूरी तरह से सहमत हैं। उन्होंने आगे कहा मैंने उन्हें पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ नहीं पाया। वे उन्हीं राजनीतिक उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार से हुई बातचीत के बारे में रमज़ान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंप दिया गया है जिन्होंने आश्वासन दिया है कि उठाए गए मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है और मुख्यमंत्री जल्द ही उनसे मिलकर अन्य संबंधित मामलों पर चर्चा करेंगे।
केंद्र द्वारा देरी के दावों को खारिज करते हुए रमज़ान ने कहा कि शाह के साथ उनकी मुलाकात को अभी कुछ ही समय हुआ है। उन्होंने कहा लगभग दस दिन ही हुए हैं। इन प्रक्रियाओं में समय लगता है और इसमें जानबूझकर कोई देरी नहीं की गई है। रमज़ान ने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक पोर्ट ब्लेयर में होने वाली है जिसमें वे समिति के सदस्य के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
पार्टी संगठन के बारे में उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने मजबूत संपर्क की आवश्यकता पर जोर दिया। रमज़ान ने कहा हमें अपने कार्यकर्ताओं विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में साथ अधिक जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

