श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन फ्लाईओवर पर दो सड़क हादसे, ड्राइवर घायल
रामबन, 18 दिसंबर (हि.स.)। आज श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन फ्लाईओवर पर कई हादसे हुए जिनमें दो तेल टैंकर और कई प्राइवेट गाड़ियां शामिल थीं। जानकारी के अनुसार ये घटनाएं आधी रात के बाद हुईं जब जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा एक तेज रफ़्तार तेल टैंकर बेकाबू होकर रामबन फ्लाईओवर पर पलट गया। इसके तुरंत बाद उसी जगह पर एक और तेल टैंकर भी पलट गया जिससे ड्राइवर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। इन घटनाओं के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा।
जिला प्रशासन और ट्रैफिक अधिकारियों के समय पर दखल के बाद पलटे हुए टैंकरों को नेशनल हाईवे से हटा दिया गया। इसके बाद गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई और ट्रैफिक सामान्य हो गया।
अधिकारियों ने ड्राइवरों को सलाह दी है कि वे स्पीड लिमिट बनाए रखें और खासकर रात के समय सावधानी बरतें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

