एसीबी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ फॉरेस्टर और गार्ड को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एसीबी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ फॉरेस्टर और गार्ड को किया गिरफ्तार


कठुआ, 14 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो को एक शिकायत मिली जिसमें आरोप लगाया गया कि बुद्धि ब्लॉक कठुआ वन रेंज के रशपॉल सिंह फॉरेस्टर और अवदेश सिंह फॉरेस्ट गार्ड ने काम के बिल जारी करने के लिए 15000 रुपये की रिश्वत की मांग की है।

शिकायत प्राप्त होने पर एक विवेकपूर्ण सत्यापन किया गया, जो संबंधित लोक सेवकों द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि करता है और तदनुसार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और धारा 161 (2) बीएनएस के तहत एफआईआर 13/2024 के तहत पुलिस स्टेशन जम्मू में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने एक सफल जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवकों को शिकायतकर्ता से स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में 15 हजार की रिश्वत राशि की मांग करते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एसीबी टीम द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैप टीम से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उनके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। इसके अलावा गवाह और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दोनों आरोपियों के आवासीय घरों में भी तलाशी ली गई। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story