एसीबी ने रिश्वत मामले में पटवारी और चौकीदार को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

जन्म, 04 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को राजस्व विभाग के पटवारी और चौकीदार को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और धारा 61(2) बीएनएस, 2023 के तहत तहसील मजालता के पटवारी गंदरब सिंह और चौकीदार के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एक बयान में कहा गया कि राजस्व रिकॉर्ड में नाम ठीक करने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया। शिकायत मिलने पर गोपनीय सत्यापन किया गया, जिससे रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

जांच के दौरान उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक जाल बिछाया गया। इसके बाद पटवारी गंदरब सिंह और चौकीदार को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी ने आगे कहा कि जाल बिछाई गई टीम से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उनके कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पटवारी के मजालता उधमपुर स्थित आवास की भी तलाशी ली गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story