अभाविप ने वुमेन कॉलेज गांधी नगर इकाई की घोषणा की
जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जम्मू महानगर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पद्म श्री पद्मा सचदेव सरकारी महिला कॉलेज गांधी नगर में एक नई इकाई के गठन की घोषणा की। यह विस्तार महिला छात्रों को सशक्त बनाने और शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह घोषणा प्रमुख एबीवीपी सदस्यों की उपस्थिति में की गई, जिनमें चाहत आनंद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, दीपाली गोस्वामी और रूपल स्लाथिया शामिल हैं। उन्होंने युवा महिलाओं के भविष्य को आकार देने में छात्र-नेतृत्व वाली पहल के महत्व पर जोर दिया और सकारात्मक प्रभाव डालने की नई इकाई की क्षमता में अपना विश्वास व्यक्त किया।
आनंद ने कहा, वुमेन कालेज गांधी नगर की यह इकाई युवा महिलाओं को अपनी चिंताओं को उठाने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इकाई की बात करें तो अध्यक्ष के रूप में शम्भवी शर्मा, सचिव श्रेया डालिया, उपाध्यक्ष दीपाली गोस्वामी, स्नेहा भारद्वाज, कुसुम डोगरा और रूपाली पांडव है। इसी के साथ सचिव, महासचिव, मिडिया प्रभारी समेत विभिन्न पदों की घोषणा की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।