एबीएमबीएस ने की कार्यकारी परिषद की बैठक, लिए कई निर्णय

एबीएमबीएस ने की कार्यकारी परिषद की बैठक, लिए कई निर्णय
WhatsApp Channel Join Now
एबीएमबीएस ने की कार्यकारी परिषद की बैठक, लिए कई निर्णय


जम्मू, 27 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एबीएमबीएस के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने की। बैठक में एबीएमबीएस के सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श के बाद कुछ निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। जिसमें अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ अपना पहला स्थापना दिवस रविवार, 7 जुलाई को जम्मू के प्रेस क्लब के बड़े हॉल में मनाएगा। वहीं इस बैठक में अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ के सभी स्थायी सदस्यों (बिरादरियों) को सदस्यता का स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, उन बिरादरियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने ए.बी.एम.बी.एस. को इसके उद्देश्य की प्राप्ति में विशेष सहयोग दिया है।

सदस्यता वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देने के लिए सभी संस्थापक सदस्यों को आई.डी. कार्ड और सैश भी जारी किए जाएंगे। अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ शेर-ए-डुग्गर लाला हंसराज महाजन के जन्मदिन को महाजन एकता दिवस के रूप में मनाएगा और इस संबंध में, महाजन समुदाय की विभिन्न बिरादरियों के बीच सौहार्द और आत्मीयता को बढ़ावा देने के लिए पहली बार 6 अक्टूबर 2024 को एक योगदान महाजन मेल का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story