आसिया अंद्राबी की सजा कानून के राज की जीत: पूर्व डिप्टी मेयर

WhatsApp Channel Join Now
आसिया अंद्राबी की सजा कानून के राज की जीत: पूर्व डिप्टी मेयर


आसिया अंद्राबी की सजा कानून के राज की जीत: पूर्व डिप्टी मेयर


जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता एवं पूर्व डिप्टी मेयर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने गुरुवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को दोषी ठहराए जाने का स्वागत किया। उन्होंने इसे कानून के राज की निर्णायक जीत बताते हुए कहा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है। एक बयान में पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि इस सजा ने उन अलगाववादी नेटवर्कों का असली चेहरा उजागर कर दिया है, जिन्होंने दशकों तक कश्मीर के युवाओं को गुमराह कर देश के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि विचारधारा और धर्म की आड़ में भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वालों को आखिरकार न्याय के कठघरे तक पहुंचाया गया है।

अंद्राबी की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की संस्थापक के तौर पर अंद्राबी वर्षों तक अलगाववादी प्रचार, आतंकवाद का महिमामंडन और देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रही। उन्होंने कहा कि यह संगठन सामाजिक सुधार के नाम पर महिलाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने और आतंक के तंत्र को मजबूत करने का माध्यम बना रहा। पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि बार-बार गिरफ्तारियों के बाद यूएपीए के तहत हुई यह सजा दर्शाती है कि राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने और प्रतिबंधित संगठनों का समर्थन करने जैसे मामलों को राज्य कितनी गंभीरता से लेता है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों और न्यायपालिका की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति तभी संभव है जब अलगाववाद और आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा हो तथा युवाओं को विकास और संवैधानिक मूल्यों की दिशा में आगे बढ़ाया जाए। पूर्णिमा शर्मा ने दोहराया कि भाजपा आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर अडिग है और यह फैसला सभी राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए चेतावनी है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story