क्रांति का नाम है आम आदमी पार्टी, देश के लिए एकमात्र विकल्प: आप नेता

WhatsApp Channel Join Now
क्रांति का नाम है आम आदमी पार्टी, देश के लिए एकमात्र विकल्प: आप नेता


जम्मू, 10 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी गुरमीत सिंह बागी ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी हर नागरिक के अधिकारों के साथ खड़ी है और सभी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि आप एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता के सपनों का सम्मान करती है और उन्हें हकीकत में बदलने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम कर रही है। बागी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। मात्र 10-12 वर्षों में पार्टी ने दो राज्यों में सरकार बनाई, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त किया और जम्मू में मेहराज मलिक के रूप में एक विधायक, गुजरात में 5 और गोवा में 2 विधायक बनाए। यह एक असाधारण उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि आज जब देश में दूसरी पार्टियाँ, विशेषकर बीजेपी और कांग्रेस, केवल खोखले वादे कर रही हैं तब देश की जनता के पास सिर्फ एक ही विकल्प बचा है जो है आम आदमी पार्टी। बागी ने सवाल किया कि लोग बार-बार उन्हीं पार्टियों को क्यों वोट देते हैं जो चुनाव जीतने के बाद वादों को भूल जाती हैं। उन्होंने मेहराज मलिक को एक क्रांतिकारी नेता बताते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा के एकमात्र विधायक हैं, जो शराब माफिया, ज़मीन माफिया और खनन माफिया के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मलिक की ईमानदारी और जनसेवा की भावना देशभर में सराही जा रही है, और उनकी लोकप्रियता से घबराकर विरोधी पार्टियाँ उन्हें निशाना बना रही हैं।

बागी ने कहा कि आप केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है। पार्टी ने भ्रष्टाचार से दूर रहकर जनसेवा की राजनीति की है और सार्वजनिक सेवाओं को बिना किसी भेदभाव और भ्रष्टाचार के लोगों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, आप जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती। यह एक ऐसी पार्टी है जो समावेशी विकास, समानता, और राष्ट्रीय एकता की बात करती है। आप ही एकमात्र पार्टी है जो देश को बचा सकती है और एक सच्चे लोकतंत्र की दिशा में ले जा सकती है। बागी ने अंत में कहा कि देश की जनता आज आप को एकमात्र विकल्प और आशा की किरण मान रही है, क्योंकि यह पार्टी सच्चाई, ईमानदारी और मेहनत के सिद्धांतों पर काम करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story