सोपोर का एक युवक जम्मू के विजयपुर में मरा हुआ मिला

WhatsApp Channel Join Now

बारामूला, 12 दिसंबर (हि.स.)। सोपोर का एक युवक जम्मू के विजयपुर में मरा हुआ मिला जिससे उसके गृहनगर में सदमा फैल गया। मरने वाले की पहचान आरामपोरा सोपोर के खालिद शरीफ भट के रूप में हुई है। परिवार का मानना है कि उनका बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है।

परिवार वालों ने बताया कि खालिद करीब आठ से दस दिन पहले घूमने के लिए घर से निकला था। उन्होंने उससे आखिरी बार 8 दिसंबर को बात की थी जब उसने उन्हें बताया था कि वह जम्मू के ज्वेल चौक पर है। जब उन्होंने बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद था जिससे उन्हें चिंता हुई।उसका शव मिलने से परिवार का शक और गहरा हो गया है कि मौत प्राकृतिक नहीं हो सकती है। उन्होंने खालिद की मौत किन हालात में हुई, यह पता लगाने के लिए पूरी और ट्रांसपेरेंट जांच की अपील की है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story