सुशासन सप्ताह के तहत टाउन हॉल अनंतनाग में कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)। सुशासन सप्ताह के तहत आज टाउन हॉल अनंतनाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अनंतनाग डॉ. संदीप सिंह बाली, सहायक आयुक्त विकास अनंतनाग शफीक अहमद वानी, मुख्य कृषि अधिकारी अनंतनाग शहनवाज अहमद, तहसीलदार अनंतनाग साजिद अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने “गांव की ओर प्रशासन” अभियान के अंतर्गत चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को दी। बड़ी संख्या में स्थानीय लाभार्थियों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ लोगों तक उनके घर-द्वार तक पहुंचाना रहा।

इस अवसर पर कृषि, मोटर वाहन, मत्स्य पालन, पशुपालन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य और आयुष विभागों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story