हजरतबल में महिला ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 28 अप्रैल (हि.स.)। श्रीनगर के हजरतबल इलाके में सोमवार को एक महिला ने खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने श्रीनगर शहर के हजरतबल क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर खुद को आग के हवाले कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी दमकल विभाग को सुबह करीब 11:42 बजे मिली। दमकल और आपातकालीन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, महिला को बाहर निकाला और गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने यह भी बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story