कुपवाड़ा में एक महिला की उसके ससुराल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

WhatsApp Channel Join Now

कुपवाड़ा 02 फरवरी (हि.स.)। कुपवाड़ा के क्रालपोरा के तंगवारी इलाके में एक महिला की उसके ससुराल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

तंगवारी लोन हैरी क्रालपोरा की रहने वाली 27 वर्षीय महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिवार ने ससुराल वालों के साथ उसके तनावपूर्ण संबंधों का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। आरोपों के बाद पुलिस ने पुलिस स्टेशन क्रालपोरा में मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल क्रालपोरा ले जाया गया है। इस बीच पुलिस ने मामले की गहन जांच का आश्वासन भी दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

Share this story