पैसेंजर गाड़ी की टक्कर से एक महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now

भद्रवाह, 07 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को भद्रवाह के भोरू चिंता इलाके में एक पैसेंजर गाड़ी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जेके06बी-1638 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक मिनीबस जिसे रोहन भगत तेज़ी और लापरवाही से चला रहा था ने भोरू चिंता में सड़क पार कर रही हरि लाल की पत्नी बिमला देवी को टक्कर मार दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टक्कर जानलेवा साबित हुई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि घटना का संज्ञान लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story