विश्व पर्यावरण दिवस पर सैन्य स्टेशन पर एक सप्ताह तक चलने वाली गतिविधियों का आगाज
जम्मू, 5 जून (हि.स.)। उत्तरी कमान ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उधमपुर सैन्य स्टेशन पर एक सप्ताह तक चलने वाली गतिविधि का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों की योजना और संचालन एक सामान्य थीम के साथ किया गया था हमें पृथ्वी अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, बल्कि हमने इसे अपने बच्चों से उधार लिया है जो कि यूएनईपी की थीम हमारी भूमि, हमारा भविष्य के अनुरूप है।
कार्यक्रमों की श्रृंखला सभी सैन्य स्टेशनों और आवासीय कल्याण संगठन में आयोजित प्रतिज्ञा समारोह के साथ शुरू हुई, ताकि हमारे पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की जा सके। ध्रुव इको फ्रेंडली वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में जीरो लैंडफिल आर्मी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक व्याख्यान सह डेमो आयोजित किया गया, जिसमें परिवारों और इकाइयों के लिए खाद के गड्ढों और अपशिष्ट पृथक्करण पर जागरूकता शामिल थी। सभी व्यक्तियों को अपरिहार्य अपशिष्ट का उपयोग करने के लिए 3आर यानि कम करें, पुनः उपयोग करें और पुनर्चक्रण करें, के लाभों के प्रति संवेदनशील बनाया गया।
सभी सैन्य स्टेशनों पर व्यापक श्रमदान और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अगली पीढ़ी को शामिल करने की प्रासंगिकता की सराहना करते हुए, एपीएस उधमपुर के छात्रों और एनसीसी कैडेटों के लिए जागरूकता अभियान चलाए गए। उधमपुर की सभी इकाइयों/आरडब्लूए में 1000 से अधिक पौधे लगाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।