बरामुल्ला के उरी इलाके में दूरस्थ गांव दौवारा में एक दर्दनाक अग्निकांड की घटना सामने आई

WhatsApp Channel Join Now

बरामुल्ला, 16 जनवरी (हि.स.)।

बरामुल्ला के उरी इलाके में दूरस्थ गांव दौवारा में एक दर्दनाक अग्निकांड की घटना सामने आई है। इस आग की घटना में साजावत पठान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अशरफ पठान का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया जबकि उसी घटना में मोहम्मद अफजल पठान का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा सेना की फुंची यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और राहत कार्यों में तत्परता से सहयोग किया। हालांकि दौवारा गांव बारामुल्ला से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं मौके पर देर से पहुंची। प्रशासन से प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत एवं मुआवजे की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने दूरदराज इलाकों में अग्निशमन सेवाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी अपील की है। अग्निकांड में किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है जबकि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story