सोनमर्ग में बेहोश होकर गिरे राजस्थान के पर्यटक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 03 फरवरी (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले के कुल्लेन सोनमर्ग इलाके में बेहोश होकर गिरे राजस्थान के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि विजेश बोराना जोधपुर राजस्थान निवासी कुल्लेन सोनमर्ग गांदरबल में अचानक बेहोश हो गया जिसके बाद उसे एसडीएच कंगन ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को आगे के निपटान के लिए जम्मू ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story