जम्मू जिले के गांव खरह पी पी पल्लनवाला थाना खौर के अंतर्गत एक संदिग्ध कबूतर पाया गया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू जिले के गांव खरह पी पी पल्लनवाला थाना खौर के अंतर्गत जिसके पैरों और पंखों पर नाम कोड और मुहर अंकित थी। यह कबूतर सबसे पहले 13 वर्षीय आर्यन।पुत्र विजय कुमार निवासी गांव खरह तहसील खरह बल्ली जिला जम्मू ने देखा। आर्यन ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी जिन्होंने तुरंत PP पल्लनवाला पुलिस चौकी को सूचित किया।

कबूतर पर मिले नाम और कोड पुलिस के अनुसार कबूतर के बाएं पैर में लाल रंग की अंगूठी थी जिस पर रहमत सरकार लिखा हुआ था। दाहिने पैर में पीले रंग की अंगूठी पर रिजवान 2025 अंकित था। इसके अलावा कबूतर के पंखों पर नौशेरा अलिंग पिजन क्लब की मुहर भी देखी गई।

सूचना मिलने के बाद।पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए पीपी पल्लनवाला को सौंप दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आगे की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story