कुछ लोगों के हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर घायल
जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। रविवार रात कों कुछ लोगों के एक ग्रुप के हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना जम्मू के बाहरी इलाके गुर्राह मोड़ पर रात को हुई। प्रवक्ता ने बताया कि बख्शी नगर पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर नितिन खजूरिया को थार में सवार चार गुंडों ने रोका और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। भागने से पहले हमलावरों ने सब-इंस्पेक्टर नितिन काे पिस्तौल भी दिखाई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में से दो की पहचान ऋषभ और मुन्ना डी के तौर पर हुई है और उन्हें और उनके दो अन्य साथियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।उन्होंने बताया कि घायल सब-इंस्पेक्टर को इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल ले जाया गया और केस दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

