जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ऊंचाई से गिरे हरियाणा के जवान की मौत
Jan 9, 2026, 10:32 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। जम्मू- कश्मीर के बारामूला जिले के शेरी इलाके में रात को गश्त के दौरान ऊंचाई से फिसलकर गिरे जवान का निधन हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान हरियाणा निवासी हीरा लाल के रूप में हुई है। हीरा लाल फाथागार्ड शेरी कैंप में तैनात था। सूत्रों के अनुसार जवान गलती से फिसलकर ऊंचाई से गिरा। उसे बेहोशी की हालत में तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामूला ले जाया गया। डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
जवान के शव को पोस्टमार्टम और अन्य चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए जीएमसी बारामूला के शवगृह में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

