कैच द रेन कार्यक्रम की प्रगति पर हुई समीक्षा बैठक
कठुआ, 02 जनवरी (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने जिले में जल शक्ति अभियान के तहत कार्यान्वित किए जा रहे ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम में हुई प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान कैच द रेन 2.0 के अंतर्गत किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों की योजना और कार्यान्वयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। वर्षा जल संचयन, जल निकायों के पुनर्जीवन और स्थायी जल संरक्षण संपत्तियों के निर्माण के उद्देश्य से किए गए कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने व्यापक प्रोफाइलिंग और बेहतर योजना सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में निर्मित सभी जल स्रोतों और जल संरक्षण संपत्तियों की उचित मैपिंग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पारदर्शिता और वास्तविक समय की निगरानी बनाए रखने के लिए सभी हितधारक विभागों द्वारा निर्दिष्ट पोर्टल पर प्रगति की नियमित अद्यतन रिपोर्ट और भू-टैग वाली तस्वीरों को अपलोड करने पर जोर दिया।
डीसी ने संबंधित हितधारक विभागों के दायरे और अधिकार क्षेत्र के भीतर ही जल संरक्षण कार्यों को सख्ती से लागू करने और जल संचय जन भागीदारी पोर्टल पर भौतिक और वित्तीय प्रगति की समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। सामुदायिक भागीदारी पर बल देते हुए उपायुक्त ने जल के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर जल प्रबंधन को मजबूत करने के लिए स्थानीय समुदायों में जागरूकता पैदा करने के महत्व पर बल दिया। बैठक में एडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, मुख्य योजना अधिकारी रणजीत ठाकुर, एसीडी, एसीपी, सीएओ, सीएचओ, डीएफओ, डीईपीओ, एक्सईएन पीएचई, एक्सईएन बाढ़ नियंत्रण और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

