जम्मू ईस्ट में जन समस्याओं के समाधान को लेकर पब्लिक दरबार आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू ईस्ट में जन समस्याओं के समाधान को लेकर पब्लिक दरबार आयोजित


जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू ईस्ट के विधायक युधवीर सेठी ने कच्ची छावनी स्थित पं. प्रेम नाथ डोगरा भवन में पब्लिक दरबार का आयोजन किया, जिसमें लोगों को अपनी नागरिक और विकास संबंधी समस्याएं सीधे जनप्रतिनिधि के समक्ष रखने का अवसर मिला। कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों से आए स्थानीय निवासियों, समाजसेवियों और समुदाय प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। पब्लिक दरबार को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता से सीधा संवाद उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पब्लिक दरबार लोगों की समस्याएं समझने, उन्हें चिन्हित करने और प्रशासन के माध्यम से शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का प्रभावी मंच है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर नागरिक की समस्या महत्वपूर्ण है और उसका समयबद्ध समाधान सरकार की जिम्मेदारी है।

दरबार के दौरान सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइटिंग और स्थानीय सेवाओं के नियमितीकरण से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। विधायक ने स्वयं शिकायतकर्ताओं से बातचीत की, समस्याएं नोट कीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सेठी ने आश्वासन दिया कि जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों और जनहित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सुविधाओं और नागरिक सेवाओं के सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पब्लिक दरबार में मौजूद लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं। लोगों ने सीधे अपनी बात रखने का अवसर मिलने पर संतोष जताया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक युधवीर सेठी ने जम्मू ईस्ट के समग्र विकास और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे भविष्य में भी जनता के लिए सुलभ रहेंगे और निरंतर संवाद के माध्यम से बेहतर व समावेशी शासन सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story