शोपियां के चेक कीगम में रेलवे भूमि सीमांकन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन
जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)।
शोपियां जिले के चेक कीगम और आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों ने प्रस्तावित रेलवे परियोजना के लिए भूमि सीमांकन के खिलाफ मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों और जमीन मालिकों ने कहा कि सर्वे टीमों ने उत्पादक कृषि भूमि पर पोल और मार्कर लगाना शुरू कर दिया है, जबकि उनसे कोई पूर्व परामर्श या अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यह कदम उन लोगों के लिए गंभीर आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है, जो पूरी तरह से खेती और बागवानी पर निर्भर हैं।
प्रदर्शनकारियों ने स्लोगन और पोस्टर के जरिए अधिकारियों पर “सहानुभूति रहित विकास” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं रोजगार देने या किसानों के हित सुरक्षित करने के बजाय स्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित रेलवे लाइन कई दशकों से मेहनत और निवेश से विकसित उच्च उत्पादकता वाले सेब के बागों और धान के खेतों से होकर गुजर रही है।
इस दौरान शोपियां के विधायक शबीर अहमद कुल्ले मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की चिंताओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा और किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो किसानों को नुकसान पहुँचाए या बेरोजगार करे। विधायक ने उनके अधिकार और आजीविका की सुरक्षा का संकल्प भी जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

