पुलवामा में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिग लड़की को नोच-नोच कर मार डाला
पुलवामा 14 अक्टूबर (हि.स.)। सोमवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिग लड़की को नोच-नोच कर मार डाला।
एक अधिकारी ने बताया कि अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में उसके घर के बाहर आवारा कुत्तों ने लड़की पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़की को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया। श्रीनगर अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद उसने दम तोड़ दिया। लडकी की पहचान जोबिया गुलजार 08 बेटी गुलजार अहमद नाइकू निवासी बेगपोरा के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।