पुलवामा इडस्ट्रियल एरिया में कार्डबोर्ड यूनिट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

WhatsApp Channel Join Now

पुलवामा, 07 जनवरी (हि.स.)।

पुलवामा ज़िले के लस्सीपोरा स्थित सिडको इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को एक कार्डबोर्ड स्टोरेज यूनिट में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़, आर्मी की 44 आरआर की फायर टेंडर टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि आग कार्डबोर्ड स्टोरेज यूनिट तक ही सीमित रही जिससे आसपास की फैक्ट्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है जबकि संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय उद्योगपतियों ने इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेहतर बुनियादी ढांचे की मांग तेज़ कर दी है। उनका कहना है कि भविष्य में ऐसे हादसों से निपटने के लिए क्षेत्र में एक डेडिकेटेड और पूरी तरह से सुसज्जित फायर स्टेशन की सख़्त ज़रूरत है ताकि रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story