छन्नी हिम्मत के गौरीशंकर मंदिर में सामूहिक श्रीराम स्तुति व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
छन्नी हिम्मत के गौरीशंकर मंदिर में सामूहिक श्रीराम स्तुति व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन


जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। छन्नी हिम्मत के गौरीशंकर मंदिर में अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा सामूहिक श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच भारतीय संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देना था। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार से हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आध्यात्मिकता से भर गया।

समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश्वरी शर्मा उपस्थित रहीं।

स्थानीय लोगों विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत “हे प्रभु आनंद दाता…” ने माहौल को और भी सादगीपूर्ण और मनोहारी बना दिया।

सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद भगवान को भोग लगाया गया और सामूहिक आरती संपन्न हुई। इस दौरान सुनील शर्मा ने समिति द्वारा पूर्व में चलाए गए विभिन्न सांस्कृतिक अभियानों—जैसे श्रीमद्भागवत गीता वितरण, गंगाजल वितरण, संत सम्मेलन और कथाओं, का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले 26 महीनों से “सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ अभियान देशभर में निरंतर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य भारत के हर मंदिर में ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को मजबूत सांस्कृतिक आधार प्रदान किया जा सके। जम्मू जिले के सभी मंदिरों तक इस अभियान को पहुंचाने का संकल्प भी व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में केवल कृष्ण शर्मा, आयुष्मान शर्मा, संजीव शर्मा, प्रतीक कुमार, दीपक शर्मा, शिवसरन गुप्ता, रोहित वर्मा, विमला गुप्ता, विम्बों देवी सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story