दोमाना में बावा सुरगल के भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। रविवार को दोमाना में बावा सुरगल के शानदार भंडारा आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आशीर्वाद लेने और लंगर के हिस्से के रूप में परोसे जाने वाले सामूहिक भोजन में भाग लेने का अवसर मिला। भक्तों ने दिन की शुरुआत बाबा सुरगल को श्रद्धांजलि अर्पित करके की और अपने परिवार की खुशहाली के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। आध्यात्मिक अनुष्ठानों के बाद उन्होंने लंगर से प्रसाद का आनंद लिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए चेला बोध राज कैथ ने बाबा सुरगल जी को एक दयालु देवता के रूप में वर्णित किया जो अपने अनुयायियों को उदारता से पुरस्कृत करते हैं लेकिन गलत होने पर जल्दी क्रोधित हो जाते हैं और गलतियों के लिए बहुत कम क्षमा करते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि अब बहुत से लोगों के घरों में बाबा सुरगल को समर्पित मंदिर हैं और वे नियमित रूप से उनकी पूजा करते हैं। कैथ ने इस बात पर जोर दिया कि बाबा सुरगल जी एक शुद्ध देवता हैं जिन्हें बकरे की बलि जैसी बलि की आवश्यकता नहीं होती।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।