आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा का बसोहली में भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 7 दिसंबर (हि.स.)।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा का रामकोट से शुभारंभ होने के बाद आज यह यात्रा विधानसभा बसोहली क्षेत्र में प्रवेश करते ही स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक बसोहली ठाकुर दर्शन सिंह ने महानपुर में संकल्प यात्रा का औपचारिक स्वागत किया और यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया।

इस अवसर पर महानपुर चौक में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया गया। स्थानीय नागरिकों को स्वरोज़गार, उद्यमिता, स्वरोज़गार ऋण, आयुष्मान भारत, पीएम किसान, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अनेक लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इन कार्यक्रमों से जुड़ सकें।

विधायक ने कहा कि यह संकल्प यात्रा लोगों को आत्मविश्वासी, समर्थ और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है और यह केंद्र सरकार के विकासात्मक विज़न को धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण प्रयास है। संकल्प यात्रा रामकोट से शुरू होकर बसोहली मार्ग से डुग्गन और बनी तक पहुंचेगी और विभिन्न पंचायतों में जनजागरूकता अभियान चलाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story