सनातन धर्म सभा द्वारा कटरा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 5 अक्टूबर (हि.स.)। सनातन धर्म सभा कटरा द्वारा नवरात्रि महोत्सव के तहत कटरा में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शाेभा यात्रा के आयोजन ने मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित किया। इस बार शोभा यात्रा में मां वैष्णो देवी की कहानी पर आधारित भैरव, लंगर वीर व माता रानी के युद्ध के दृश्य को भी दर्शाया गया। इसमें माता के नौ स्वरूपोें, के सहित कई झांकियों को भी पेष किया गया। इस शोभा यात्रा के दौरान डुग्गर संस्कृति सहित जम्मू कश्मीर सहित बाहरी राज्यों की विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य को भी आयोजकों द्वारा शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story