बसोहली में आत्मनिर्भर भारत अभियान का भव्य कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज बसोहली में एक भव्य और सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर प्रदेश की महामंत्री श्रीमती संगीता डोगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों, विचारधारा और इसके सामाजिक-आर्थिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उपस्थित जनसमूह को “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संदेश से भी अवगत कराया गया। बसोहली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम और प्रभावशाली और सफल बना।

उपस्थित लोगों ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपनाने और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का प्रण लिया। अंत में आयोजकों ने सभी नागरिकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story