एसपीएमआर कॉलेज जम्मू में पांच दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर शुरू

WhatsApp Channel Join Now
एसपीएमआर कॉलेज जम्मू में पांच दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर शुरू


एसपीएमआर कॉलेज जम्मू में पांच दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर शुरू


जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स जम्मू में सिविल डिफेंस विभाग द्वारा पांच दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिप्टी एसपी जिया-उल-हक, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कॉलेज के 50 छात्र एवं स्टाफ सदस्य भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, आग से बचाव व नियंत्रण, सर्पदंश, गला घुटने की स्थिति तथा अन्य बुनियादी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही हवाई हमले, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले निवारक उपायों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रीना रानी ने सिविल डिफेंस टीम का स्वागत करते हुए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य वार्डन सिविल डिफेंस, जम्मू, परमजीत कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और छात्रों को सिविल डिफेंस की भूमिका व महत्व से अवगत कराया। उन्होंने ठंड की लहर, उग्रवाद, मॉक ड्रिल जैसी अनिश्चित परिस्थितियों में सिविल डिफेंस की उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा की।

डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, जम्मू, आर. विजय मागोत्रा ने भी अपने संबोधन में संगठन में सिविल डिफेंस वार्डनों की सेवाओं और उनके दायित्वों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. ममता रानी, डॉ. आकांक्षा शर्मा, डॉ. गगनदीप कौर और डॉ. जसप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story