पहलगाम के एक होटल के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के कथित उल्लंघन के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 4 दिसंबर हि.स.। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने पहलगाम के एक होटल के खिलाफ दो विदेशी नागरिकों के ठहरने की रिपोर्ट न देकर अप्रवासन और विदेशियों एक्ट के नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों के अनुसार पहलगाम पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने राफ्टिंग पॉइंट इलाके में होटलों और गेस्ट हाउसों के रेगुलर इंस्पेक्शन के दौरान पाया कि येनर के राफ्टिंग पॉइंट पर मौजूद होटल गोल्डन हेरिटेज ने थाईलैंड के दो विज़िटर्स को रिपोर्टिंग की ज़रूरी फॉर्मैलिटीज़ पूरी किए बिना ठहराया था।

पुलिस ने कहा कि होटल मैनेजमेंट ने जानबूझकर उनके ठहरने की जानकारी छिपाई और ज़रूरी ऑनलाइन फ़ॉर्म सी जमा नहीं किया जिसे सभी लॉजिंग जगहों को विदेशी नागरिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए भरना होता है। फ़ॉर्म सी भरना एक कानूनी ज़रूरत है जिसका मकसद सुरक्षा की निगरानी रखना और विदेशी विज़िटर्स के सही डॉक्यूमेंटेशन पक्का करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story