श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर जश्न का माहौल देखने को मिला
श्रीनगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए साल के मौके पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। खासकर घंटाघर के आसपास भव्य सजावट रंग-बिरंगी रोशनियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया है। स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों के लाइव म्यूज़िक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यहां मौजूद लोगों में उत्साह भर दिया।
नए साल के स्वागत के लिए लाल चौक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक जमा हुए। यह आयोजन शांति, एकता और कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनकर उभरा है। वहीं कश्मीर घाटी के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन को बड़ा झटका लगा था और पर्यटन गतिविधियाँ लगभग ठप हो गई थीं। हालांकि हाल ही में पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर पर्यटक कश्मीर की ओर रुख कर रहे हैं जिससे घाटी में रौनक लौटती नज़र आ रही
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

