6.5 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

कठुआ 08 अप्रैल (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस की समग्र देखरेख में पुलिस पोस्ट हटली के अधिकार क्षेत्र बेड़ियां पट्टन क्षेत्र में लगभग 6.5 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट हटली पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बेड़ियां पट्टन क्षेत्र में एक नियमित नाका गश्त के दौरान एक संदिग्ध को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 6.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तस्कर की पहचान शकूर अहमद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी लोहाई मल्हार मौजूदा निवासी वी2 मॉल कठुआ के रूप में हुई है। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थ को जब्त कर नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 164/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया