6.45 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ/हीरानगर 01 अगस्त (हि.स.)। नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए एसएसपी कठुआ की समग्र निगरानी में कठुआ पुलिस ने हीरानगर थाना के चक्र ब्रिज इलाके में लगभग 6.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर आशीष शर्मा एसएचओ थाना हीरानगर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने चक्र ब्रिज पर नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को देखा, जिसे चेकिंग के लिए रुकने का निर्देश दिया गया। शारीरिक जांच करने पर जफीर इकबाल पुत्र लाल हुसैन निवासी भांबरवाह तहसील मढ़हीन जिला कठुआ के कब्जे से लगभग 6.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थ जब्त कर तस्कर को हिरासत में ले लिया गया और हीरानगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

