गुरेज़ में विधायक की रैली पर भीड़ का हमला, दस घायल व कई वाहन क्षतिग्रस्त
गुरेज़, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बांदीपोरा जिले के तुलैल के गुजरान इलाके में मंगलवार की शाम विधायक गुरेज़ नजीर अहमद खान की रैली पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इस हमले में 10-12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने भीड़ काे तितर-बितर करने और स्थिति काे नियंत्रित करने के
लिए आंसू गैस के गाेले छाेड़ने पड़े थे।
बुधवार काे एक अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम भीड़ ने गुजरान में एक रैली पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप 10-12 लोग घायल हो गए और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से तीन को श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। झड़पें शुरू होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धुआंधार गोले दागे और स्थिति को नियंत्रण में लाया।
इस बीच गुरेज के विधायक नजीर अहमद खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके खिलाफ चुनाव हारने वाले भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान के रिश्तेदारों पर गुजरान में रैली के आगमन को निशाना बनाने का आरोप लगाया। इसके जवाब में भाजपा नेता फकीर खान के बेटे डीडीसी तुलैल एजाज अहमद खान ने कहा कि नजीर खान की रैली में शामिल लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं के घरों पर पत्थर फेंके और उन्हें उकसाया। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीणों ने इसका विरोध किया जिसके कारण झड़पें हुईं और हमारे कार्यकर्ता घायल हो गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।