किसानों का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त कठुआ से मिला

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। किसानों का शिष्टमंडल आज जिला उपायुक्त कठुआ से मिला और धान खरीद मंडी में ठेकेदारों द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। किसानों ने आरोप लगाया कि पहले तो प्राकृतिक आपदाओं ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया और अब मंडी में ठेकेदारों ने लूट मचा रखी है।

किसानों ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा धान की खरीद में मनमानी की जा रही है जिससे उन्हें सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उपायुक्त कठुआ से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story