बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में किश्तवाड़ में पूर्ण बंद
जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में एक निर्दोष हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ के आह्वान पर मंगलवार को किश्तवाड़ में पूर्ण बंद देखा गया।
सुबह से दोपहर 1 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान कुलीद चौक किश्तवाड़ में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया जिसकी अगुवाई सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ के जिला प्रधान ने की। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, सनातन धर्म सभा के सदस्य और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदू युवकों की हत्याओं की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया और कहा कि वहां कानून, न्याय और मानवाधिकारों का कोई मूल्य नहीं रह गया है।
मीडिया से बात करते हुए सुनील शर्मा ने संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त किश्तवाड़ के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें भारत सरकार से कड़ा कदम उठाने और निर्दोष हिंदू युवकों की हत्या रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई की मांग की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

